हेलो दोस्तों मैं इस लेख में आपको बताने जा रहा हूं कि telegram क्या हैं ? इसके क्या-क्या features हैं ? telegram किस देश का हैं ? इसका मालिक कौन है ? ये सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देर के शुरू करते हैं।
Telegram aap क्या है ? What is telegram aap in hindi
Telegram क्या है ? जानिए हिंदी में |
इसमें आप Whatsapp की तरह ही अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवारों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनके साथ photo , videos या कोई भी file आसानी से भेज सकते हैं।
टेलीग्राम फ्री ऑफ सोर्स , cloud based आधारित और वॉइस ओवर IP ( internet protocol ) सर्विस देता है इसमें cloud का मतलब है कि आपके टेलीग्राम एप का data आपके device में स्टोर न होके टेलीग्राम के server में स्टोर होता है।
यह शुरुआत से फ्री और किसी भी प्रकार का ads शो नहीं कराता और न ही subscription fees लेता है। यह काफी secure ऐप है।
टेलीग्राम में ऐसे खास features add किए गए है जो अन्य सभी instant messaging app में देखने को नहीं मिलेगा जबकि दुनिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर व्हाट्सएप में भी आपको देखने को नहीं मिलेगा। टेलीग्राम को rich features वाला instant messaging app भी कहा जाता है telegram का daily active users 500 मिलियन per month हैं।
इसमें ऐसे features है जो अन्य messanger app से अलग है जैसे सबसे बड़ी features इसमें आप अपना चैनल और ग्रुप बना सकते हैं और लाखों लोगों को ऐड कर सकते हैं जबकि whatsaap के broadcasting में केवल 256 members ही ऐड कर सकते है। है न दोस्तों कमाल के features और इसमें group , bots , secret chats , stickers इत्यादि फीचर्स दिए गए हैं यह सारे features आप आगे details में जानेंगे।
टेलीग्राम एप iOS, Android और telegram pc इत्यादि जैसे सभी platform पर available हैं।
Telegram किस देश का है?
टेलीग्राम ना ही चाइनीस का है ना ही भारतीय है तो आखिर यह किस देश का है इसका headquarter दुबई में स्थित है यह सबसे पहले रूस में स्थित था जो कि कुछ IT नियमों की वजह से टेलीग्राम के टीम को रूस से जाना पड़ा और उसके बाद यह बर्लिन और लंदन में जाने की बहुत कोशिश की थी पर जा नहीं पाए अंत में टेलीग्राम टीम ने दुबई में अपना कंपनी स्थापित कर दिया।
Telegram को किसने बनाया ?
टेलीग्राम का launch रसिया के दो भाई Nikolai durov और pavel durov ने 2013 में किया था सबसे पहले इसे 14 अगस्त 2013 को iOS platform पर launched किया गया था और वही Android में 20 अगस्त 2013 को।
इसे Android users काफी ज्यादा पसंद करते हैं iOS की तुलना में , तो दोस्तों आप इसी में अंदाज लगा सकते हैं कि आने वाले समय में यह एक बेहतरीन instant messaging app के रूप में उभर सकता हैं।
Telegram app डाउनलोड कैसे करें ?
यदि आपका device iOS है तब आप app store के search bar में टेलीग्राम type करके आसानी से टेलीग्राम एप को install कर सकते हैं।
यदि आपका device Android है तब आप play store से टेलीग्राम एप को install कर सकते हैं।
Desktop app के लिए आप टेलीग्राम के official website में जाकर सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं तो इस तरह आप टेलीग्राम एप्लीकेशन को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
तो चलिए दोस्तों अब जान लेते हैं कि टेलीग्राम एप का उपयोग कैसे करें और इसमें अकाउंट कैसे बनाएं।
Telegram एप का उपयोग कैसे करें , telegram एप पर account कैसे बनाएं।
यदि आप टेलीग्राम एप को डाउनलोड कर चुके हैं और इसमें अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आप सबसे पहले इसे open कर लें और मैं जो भी steps बता रहा हूं उसे follow करें।
टेलीग्राम पर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है तो चलिए मैं बता देता हूं कि आप टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं।
Step 1 - सबसे पहले आप अपने टेलीग्राम एप को ओपन कर लें।
Step 2 - उसके बाद start messaging पर क्लिक करें।
Step 3 - अब आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तो आपका जो भी मोबाइल नंबर है आप टाइप करें और arrow के tick पर क्लिक करें।
Step 4 - उसके बाद आप अपना जो भी प्रोफाइल नाम देना चाहते हैं आप टाइप करें चाहे तो आप अपना प्रोफाइल फोटो भी ऐड कर सकते हैं।
तो इस तरह आप बड़े आसानी से अपना खुद का टेलीग्राम अकाउंट बना सकते हैं और अपने दोस्तों , परिवारों और रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ सकते हैं।
Telegram app के features
अब आपको यह भी जानना चाहिए कि आखिर इसमें कौन-कौन से खास फीचर्स दिए गए हैं जो सभी मैसेंजर एप में नहीं मिलते।
तो चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं।
1. Multiple profile picture - टेलीग्राम एप में जितना चाहे उतना प्रोफाइल फोटो अपलोड किया जा सकता हैं।
2. Secret chats - यानी आप टेलीग्राम पर अपने हिसाब से time set करके किसी से भी गुप्त मैसेज बनाकर बात कर सकते हैं जो टेलीग्राम के server पर रिकॉर्ड नहीं होता और किसी को पता नहीं चलता यह अपने समय पर automatically delete हो जाता है।
3. Telegram bots features - टेलीग्राम bots खासकर उन लोगों के लिए है जो बिजनेस के लिए टेलीग्राम एप का उपयोग करते हैं उनको इससे बहुत सारे जानकारी मिलती है। इसका बड़ा फायदा यह है कि आप जब भी ऑफलाइन हो bots अपने आप मैसेज का reply करता है।
4. Auto night mode - Auto night mode ऑन करने पर आपका टेलीग्राम एप अपने आप dark mode पर चला जाएगा जिससे मोबाइल से आने वाले हानिकारक रोशनी से आप अपनी आंखों को बचा सकते हैं यदि आप टेलीग्राम का उपयोग ज्यादा करने वाले user है तो आप इस feature का लाभ उठा सकते हैं।
5. Cloud storage features - टेलीग्राम के cloud storage में आप unlimited data save कर सकते हैं और उसे कहीं से भी access कर सकते हैं आप इसमें अपने documents , files , photos , videos आदि को save करके रख सकते हैं।
6. Share live location - आप अपना live location भी शेयर कर सकते हैं।
7. End to end encryption - इस feature से आप अपने chats को secure कर सकते हैं जिससे आपके द्वारा किए गए chats को कोई third party सॉफ्टवेयर read नहीं कर सकता जिससे आपके द्वारा की गई message secure रहता है।
8. Telegram stickers - Telegram stickers को use करके अपने भाव ओर बेहतर ढंग से दिखा सकते हैं जितना की chats मैं नहीं हो पाते इसलिए टेलीग्राम स्टीकर भी एक best feature है।
Telegram group क्या है ?
Telegram group अन्य सभी messaging group की तरह ही है इसमें आप अपने दोस्तों , परिवारों के साथ ग्रुप बनाकर एक साथ बातचीत कर सकते है और आप चाहे तो photos , videos , files , documents आदि भेज सकते हैं।
Telegram group का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसमें एक लाख लोगों को अपने ग्रुप में ऐड कर सकते हैं वही जबकि आपको whatsaap में कुछ हद तक ही अपने ग्रुप में memebers ऐड कर सकते हैं।
यदि आप इसे बिजनेस के तौर पर उपयोग करते हैं तो आपको बड़ा फायदा मिलेगा क्योंकि इसमें आप एक लाख लोगों को अपने ग्रुप में ऐड कर सकते हैं अपने प्रोडक्ट को आसानी से उन तक पहुंचा सकते हैं।
Telegram में कितने प्रकार के group होते हैं ?
Telegram group दो प्रकार के होते हैं
1. Basic groups
2. Super groups
Basic groups - Basic groups उस ग्रुप को कहा जाता है जिसमें members की संख्या 200 तक होती है इसमें family groups , friends groups , कोई भी team group इत्यादि जैसे groups आते हैं।
Super groups - यह वह groups हैं जिसमें members की संख्या एक लाख तक होती है इसमें company group , business group इत्यादि जैसे groups आते हैं।
Telegram चैनल क्या हैं ?
Telegram aap का सबसे बेस्ट features है जिससे telegram app की downloading बहुत तेजी से हो रही है इसमें आपको अपने विषय के संबंधित बहुत सारे जानकारी मिलेगी जैसे पढ़ाई , बिजनेस ,देश विदेश की खबरें इत्यादि। मान लीजिए आप टेलीग्राम चैनल पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने विषय से संबंधित चैनल को join कर सकते हैं।
जिस तरह Facebook page , Instagram page होती है उसी तरह टेलीग्राम चैनल का भी उपयोग होता है।
Telegram पर कितने प्रकार के चैनल होते हैं?
Telegram पर दो प्रकार के चैनल होते हैं -
1. Public channel
2. Private channel
Public channel - Public channel उस चैनल को कहते हैं जिसे आप आसानी से join कर सकते हैं वस आपको search bar में उस username को सर्च करना है।
Private channel - Private channel वह चैनल है जिसे आप अपनी मर्जी से join नहीं कर सकते हैं आपको चैनल join करने के लिए invite link की आवश्यकता होगी या admin खुद आपको add करें तभी आप private channel join कर सकते हैं।
Telegram channel join करने के लाभ
Telegram channel join करने का बहुत फायदा है जिसे जानना बहुत जरूरी है
तो चलिए जानते हैं कि telegram channel के क्या-क्या फायदे हैं।
1. Telegram channel के माध्यम से आप दूसरों के साथ अपना knowledge , ideas इत्यादि शेयर कर सकते है।
2. Telegram ads free है जिससे आपको अपने टॉपिक के वजह दूसरा कुछ भी नहीं मिलता जिससे आपका ध्यान इधर-उधर नहीं भटकता और आप आसानी से अपने टॉपिक को समझ सकते हैं।
3. इससे बिजनेस को काफी अच्छा built किया जा सकता है प्रोडक्ट को प्रमोट करके।
4. इस fun purpose , entrainments के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. इसमें आप बहुत सारे लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं और उनसे नई नई चीजें सीख सकते , knowledge ले सकते हैं।
6. आप लोगों से business ideas भी सीख सकते हैं।
7. स्टूडेंट के लिए भी बहुत बड़ा फायदा है जो स्टूडेंट ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं वह आसानी से इसकी मदद से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं यह अपने users से कोई subscription fees नहीं मांगता।
Conclusion
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख telegram क्या है के बारे में पूरी जानकारी मिली आगे इसी तरह के जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे blog को subscribe कर सकते हैं।
अगर आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित कुछ सवाल पूछना हो या फिर आपको लगता है कि इसमें कुछ सुधार हो तो आप हमें comment में बता सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर कर सकते हैं।
0 Comments
यदि आपके मन में कोई संदेह हैं तो आप मुझे कॉमेंट में पूछ सकते हैं।