Telegram channel और group कैसे बनाएं 2021? पूरी जानकारी हिंदी में।

हेलो दोस्तों जैसा कि हमने पिछले पोस्ट में बताया है कि टेलीग्राम क्या है टेलीग्राम की पूरी जानकारी हिंदी में। यदि अभी तक आपको नहीं पता कि टेलीग्राम क्या है ? टेलीग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं ? तो आप हमारे पिछले पोस्ट को पढ़ सकते हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।


दोस्तों हमारे आज की इस लेख में आप जानेंगे कि टेलीग्राम एप पर चैनल और ग्रुप कैसे बनाएं।
Telegram channel और group कैसे बनाएं
Telegram channel और group कैसे बनाएं



Telegram app पर चैनल कैसे बनाएं ?


आजकल ज्यादातर लोग अपने device में टेलीग्राम एप का यूज़ करते ही हैं क्योंकि इसमें आप अपना खुद का चैनल बना सकते हैं जबकि किसी भी instant messaging app में यह फीचर available नहीं है इसलिए टेलीग्राम एप बहुत ही तेजी से download हो रही है और आप भी ऐसे ही कुछ लोगों में है जिसे अपना खुद का टेलीग्राम चैनल बनाना हैं।
तो चलिए जानते हैं टेलीग्राम पर चैनल कैसे बनाया जाता है टेलीग्राम पर चैनल बनाना बहुत ही आसान है मैं आपको step-by-step बता रहा हूं कि आप कैसे इस पर खुद का चैनल बना सकते है आप मेरे steps को फॉलो करें।

Step 1 - Telegram app को ओपन करें।
सबसे पहले आप टेलीग्राम एप को खोल लें। यदि आप इस पर अकाउंट नहीं बनाए हैं तो आप सबसे पहले अपना अकाउंट बना लें और यदि अकाउंट बना लिए हैं तो अच्छी बात है अब आप मेरे आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 2 - Pencil के आइकन पर क्लिक करें।
उसके बाद सबसे नीचे दायां साइड में पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें।

Step 3 - New channel पर क्लिक करें।
New channel पर क्लिक करें।
New channel पर क्लिक करें।



पेंसिल के आइकन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा आप नंबर तीन new channel के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 4 - Channel name एंटर करें ।
Channel name एंटर करें ।
Channel name एंटर करें ।



अब आप अपना चैनल का नाम जो भी रखना चाहते हैं channel name के जगह पर एंटर करें और यदि आप photo या अपने बारे में description लिखना चाहते हैं तो आप लिख सकते हैं।

Step 5 - public या private channel रखें।
public या private channel रखें।
public या private channel रखें।



अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें public channel और private channel का ऑप्शन दिखाई देगा।

यदि आप अपना चैनल public रखना चाहते हैं तो आप public को सेलेक्ट करें। Public channel यानी कि आपका चैनल कोई भी join कर सकता है।

यदि आप अपना चैनल private रखना चाहते हैं तो आप private को सेलेक्ट करें। Private channel यानी कि आपका चैनल वही join कर सकता है जिसे आप invite link भेजना चाहते हैं या आप खुद उनको ऐड करना चाहते हैं।

यदि आप अपना चैनल public रखेंगे तो आपको नीचे एक public link बनाना पड़ेगा जो यूनिक होना चाहिए अगर sorry , this name is already taken लिखेगा तो आप समझ जाएंगे कि आपका link यूनिक नहीं है।

Step 6 - आप अपने contact को ऐड करें।
आप अपने contact list में जिसे भी ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करके नीचे एरो के निशान पर क्लिक करें।

अब आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा इस तरह से टेलीग्राम एप में खुद का चैनल बना सकते है।

Telegram app में group कैसे बनाएं ?


टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिए कुछ steps का फॉलो करें।

Step 1 - Telegram app ओपन करें।
सबसे पहले टेलीग्राम एप को ओपन कर लें।

Step 2 - Pencil के आइकन पर क्लिक करें।
उसके बाद सबसे नीचे दायां तरफ पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें।

Step 3 - New group पर क्लिक करें।
New group पर क्लिक करें।
New group पर क्लिक करें।



अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें से new group पर क्लिक करें।

Step 4 - आप अपने contact को ऐड करें।
अब आपके जितना भी contact list है सारे show होंगे आप जिसे भी ग्रुप में ऐड करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करते जाएं उसके बाद एरो के निशान पर क्लिक करें।

Step 5 - Group name एंटर करें।
Group name एंटर करें।
Group name एंटर करें।



अब आपको अपना ग्रुप का नाम एंटर करना होगा और यदि आप चाहें तो फोटो भी अपलोड कर सकते हैं उसके बाद tick mark पर क्लिक करें।

जैसे ही आप tick mark पर क्लिक करेंगे आपका ग्रुप बनकर तैयार हो जाएगा।

आपका ग्रुप private रहेगा यदि आप public में रखना चाहते हैं तो आप सेटिंग में जाकर कर सकते हैं। उसके लिए आप अपने ग्रुप के logo पर टच करें उसके बाद पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें।

अब group type पर क्लिक करें और public group को सेलेक्ट करें।

अब आप एक यूनिक link create करें।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने सिखा कि telegram app में चैनल और ग्रुप कैसे बनाया जाता है।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस लेख से काफी मदद मिली होगी। इसी तरह के ओर भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

अगर आपको इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई संदेह है या आपको लगता है कि कुछ बदलाव होनी चाहिए तो आप comment box में comment कर सकते हैं।

यदि हमारा यह लेख आपको अच्छा लगा या कुछ जानने को मिला तो आप इसे सोशल मीडिया में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है।

Post a Comment

0 Comments