Facebook account कैसे बनाएं? Step by step guide in hindi

नमस्कार दोस्तों आपका बहुत-बहुत स्वागत है हमारे इस लेख में। आज के इस लेख में आप जानेंगे कि facebook क्या है? Facebook पर account कैसे बनाएं?

Facebook account कैसे बनाएं? Step by step guide in hindi
Facebook account कैसे बनाएं? Step by step guide in hindi

जब इंटरनेट पर नया यूजर कदम रखता है तो उसे ऐसे बहुत सारी जानकारी है जो पता नहीं होती और वह उसे जानने के लिए यूट्यूब और ब्लॉग या वेबसाइट पर ढूंढने लगते हैं और उस यूजर को आसानी से जानकारी प्राप्त होती है। यदि आप भी नये यूजर हो‌ और आप यह जानना चाहते हैं कि फेसबुक क्या है फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है मैं इस लेख में आपको फेसबुक क्या है फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं? पूरी जानकारी देने वाला हूं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें है।

तो चलिए दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं फेसबुक क्या है?

Telegram क्या है? जानिए हिंदी में।

Facebook क्या है?

फेसबुक इंटरनेट का सबसे लोकप्रिय social media platform और social networking service है जो कि बिल्कुल फ्री है यह अपने यूजर से किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लेती। इस पर आप फ्री में अपना अकाउंट बना सकते हैं (जो कि मैं आगे बताऊंगा कि फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं) और लोगों के साथ आसानी से जुड़ सकते हैं।

इसकी मदद से आप पुराने से पुराने दोस्तों रिश्तेदारों से आसानी से जुड़ सकते हैं और उनके साथ बातचीत कर सकते अपने विचारों को उन तक पहुंचा सकते हैं तथा उनके साथ फोटो , वीडियो इत्यादि शेयर कर सकते हैं।

फेसबुक पर आप groups और pages बना सकते हैं तथा किसी के groups और pages join कर सकते हैं मान लीजिए आप एक स्टूडेंट हो तो आप इसमें आसानी से पढ़ाई से संबंधित group  एवं pages join कर सकते हैं।

Facebook का आविष्कार किसने किया ?

फेसबुक की शुरुआत सन् 2004 में Harvard University के छात्र Mark Zuckerberg ने किया था। Mark Zuckerberg अपने चार दोस्तों Eduardo saverin , Dustin MoskovitzAndrew McCollumChris Hughes के साथ मिलकर फेसबुक को बनाया था जिसका शुरुआत में नाम द फेसबुक था बाद में इसे अगस्त 2005 में फेसबुक कर दिया गया।

Facebook किस देश का है ?

फेसबुक के मुख्यालय Polo Alto California , USA में स्थित है जो एक private company है।

Facebook account कैसे बनाएं ?

फेसबुक अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है फेसबुक पर अकाउंट बनाने के लिए आपका आयु 13 साल का होना अति आवश्यक है।

तो चलिए अब जान लेते हैं फेसबुक पर अकाउंट कैसे बनाएं।

Moblie पर फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

इंटरनेट पर ज्यादातर यूजर मोबाइल यूजर होते हैं इसलिए सबसे पहले हम लोग मोबाइल से फेसबुक अकाउंट बनाना सीखेंगे। इसके लिए हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1 - सबसे पहले अपने फोन के ब्राउजर में www.facebook.com सर्च करें और इसे खोल लें या आप फेसबुक की ऐप से भी बना सकते हैं। मैं आपको फेसबुक की वेबसाइट पर बनाना सिखाऊंगा।

Step 2 - उसके बाद create new account के ऊपर क्लिक करें।

create new account
create new account

Step 3 - जैसे ही आप create new account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जिसमें आपसे आपका नाम पूछेगा तो आप अपना first name और surname भर दें।

इसके बाद next के बटन पर क्लिक करें।


create new account
create new account

Step 4 - इस step में आपको date of birth डालना है date of birth डालने के बाद next के बटन पर क्लिक करें।

date of birth
date of birth

Step 5 - उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पूछा जाएगा यदि आप अपना फेसबुक अकाउंट मोबाइल नंबर से बनाना चाहते हैं तो आप अपना valid मोबाइल नंबर type करें या आप चाहे तो ईमेल आईडी से भी बना सकतें है और next के बटन पर क्लिक करें।

मोबाइल नंबर type करें
मोबाइल नंबर type करें 

Step 6 -  अब what's your gender का एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना gender सेलेक्ट करना है gender सेलेक्ट करने के बाद next के बटन पर क्लिक कर दें।

what's your gender
what's your gender

Step 7 - अब आप अपना फेसबुक आईडी का एक पासवर्ड रखें जो कम से कम 6 करैक्टर का हो। उसके बाद sign up के बटन पर क्लिक करें।

फेसबुक आईडी का एक पासवर्ड रखें
फेसबुक आईडी का एक पासवर्ड रखें

Step 8 - अगले पेज में आपको एक confirmation code डालना होगा जो फेसबुक के तरफ से आपको मोबाइल नंबर या ईमेल पर आएगा जिसे देखकर भर दें और confirm पर क्लिक कर दें।

जैसे ही आप confirm पर क्लिक करेंगे आपका फेसबुक अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा अब आप अपना एक प्रोफाइल फोटो अपलोड करें जिससे आपके दोस्तों और रिश्तेदारों को आपको आसानी से फेसबुक पर ढूंढ सकें इसलिए आप अपना प्रोफाइल फोटो अवश्य अपलोड करें यदि आप चाहे तो कवर फोटो भी अपलोड कर सकतें है।

Computer पर फेसबुक अकाउंट कैसे बनाएं?

Step 1 - सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर पर किसी भी browser में www.facebook.com की साइट को खोल लें।

Step 2 - उसके बाद create new account पर क्लिक करें।

Step 3 - अब अगले पेज में आपको अपने सारे information डालना है जैसा first name , surname , moblie number , password , dob , gender। यह सभी information डालने के बाद sign up के बटन पर क्लिक करें।

Step 4 - अब अगला पेज में आपको एक confirmation code डालना है जो आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर आएगा तो उसे देख कर डाल दें कोड डालने के बाद continue पर क्लिक करें।

Step 5 - इसके बाद अपने अकाउंट को confirm के लिए ok पर क्लिक करें।
जैसे ही आप ok के बटन पर क्लिक करेंगे आपका फेसबुक अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आप इस तरह से फेसबुक अकाउंट बना सकते हैं बहुत आसानी से।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा यह‌ लेख काफी अच्छा और हेल्पफुल लगा। यदि अभी भी आपके मन में कोई संदेह है या हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप कॉमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

यदि आपको हमारा यह लेख "Facebook account कैसे बनाएं" पसंद आया तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।


Post a Comment

0 Comments