Email address kaise banaye , email id kaise banaye - 5 मिनट में

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस लेख में। आज की इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि ईमेल एड्रेस क्या है और ईमेल एड्रेस कैसे बनाया जाता है पूरी जानकारी हिंदी में।

तो सबसे पहले जान लेते हैं ईमेल क्या है।

Email address kaise banaye , email id kaise banaye
Email address kaise banaye , email id kaise banaye


ईमेल क्या है ? What is email in hindi

आजकल इंटरनेट का जमाना है और सभी लोग डिजिटल होना चाहते हैं डिजिटल वर्क करने के लिए आपके पास एक ईमेल आईडी का होना बेहद जरूरी है ईमेल का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक मेल है। मतलब की वह पत्र जो इलेक्ट्रॉनिक के माध्यम से भेजा जाता है या प्राप्त किया जाता है उसे ही ईमेल कहते हैं।

ईमेल का उपयोग आजकल सभी जगह पर किया जाता है वह चाहे ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए , स्कूलों कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए या सिम कार्ड खरीदने के लिए इत्यादि जैसे जगहों पर ईमेल आईडी पूछा जाता है।

ईमेल के द्वारा आप किसी से भी आसानी से बातचीत कर सकते हैं उनके साथ photos , videos , documents , files आदि भी शेयर कर सकते हैं जबकि पहले पत्र भेजने के लिए डाक घर जाना पड़ता था और वह पत्र जिसको भेजा जाता था उसे प्राप्त करने के लिए काफी समय लग जाता था जिससे समय की बर्बादी होती थी और पत्र पहुंचने में काफी समय लग जाता था।

वही ईमेल से आप अपना संदेश कुछ ही सेकेंड के अंदर भेज सकते है या प्राप्त कर सकते हैं और जिससे समय की भी बचत होती है और संदेश आसानी से एक दूसरे तक पहुंच जाता है।

तो यह थी ईमेल के बारे में जानकारी चलिए अब जान लेते हैं ईमेल एड्रेस क्या होता है।

ईमेल एड्रेस क्या है ? ‍What is email address in hindi

किसी भी ईमेल अकाउंट की वह पहचान जिससे इंटरनेट पर किसी को भी आसानी से मेल भेजा जाता है या प्राप्त किया जाता है उसे ही ईमेल एड्रेस कहते हैं।

ईमेल भेजने या प्राप्त करने के लिए एक ईमेल आईडी का होना बेहद जरूरी है इसके बिना किसी को न तो मेल भेज सकते हैं और ना ही मेल प्राप्त कर सकते हैं तो ईमेल आईडी का होना अति आवश्यक है।

ईमेल एड्रेस के दो भाग होते हैं पहला username और दूसरा domain name
जैसे - sonuofficial84@gmail.com
यहां पर sonuofficial84 username है @ के बाद gmail.com वह domain name है।

दोस्तों यह थी ईमेल एड्रेस की जानकारी अब जानते हैं कि आखिर ईमेल एड्रेस ( ईमेल आईडी ) कैसे बनाएं।

ईमेल एड्रेस ( ईमेल आईडी ) कैसे बनाएं ? 

इंटरनेट पर आप ईमेल आईडी Gmail , Yahoo mail , Hotmail , iCloudmail , outloodmail इत्यादि जैसे webmail पर आप फ्री में अपना ईमेल आईडी बना सकते हैं मैं आपको gmail.com पर ईमेल आईडी बनाना सिखाऊंगा step-by-step

Step 1 - www.gmail.com साइट को ओपन करें।
सबसे पहले आप अपने ब्राउज़र में www.gmail.com सर्च कर ले और इंटर प्रेस करके इस वेबसाइट को ओपन कर लें।

Step 2 - create account पर क्लिक करें।
उसके बाद आप सबसे नीचे create account पर क्लिक करें।

Step 3 - name , username , password एंटर करें।
अब आपसे आपका first name , last name , username , password और confirm password इत्यादि पूछा जाएगा तो आप इसे भर दें और next के बटन पर क्लिक करें।
याद रहे password कम से कम 8 character long होना चाहिए अन्यथा आपका password invalid माना जाएगा।

Step 4 - Phone number डालें।
अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको फोन नंबर पूछा जाएगा तो आपका जो भी फोन नंबर है उसे भर दें लेकिन आपका फोन नंबर valid होना चाहिए। उसके बाद next के बटन पर क्लिक करें।

Step 5 - verification code डालें।
अब आपके फोन नंबर में एक verification code आएगा तो आप यहां पर verification code डालें और next के बटन पर क्लिक करें।

Step 6 - personal information डालें।
उसके बाद आप अपना personal information जैसे date of birth और gender सेलेक्ट करें उसके बाद next के बटन पर क्लिक करें।

Step 7 - yes I'm in पर क्लिक करें।
अब आप yes I'm in पर क्लिक करें।

Step 8 - terms of service और privacy को स्वीकार करें।
अब गूगल द्वारा दिया हुआ terms of service और privacy policy को agree करें i agree पर क्लिक करके।

जैसे ही आप i agree पर क्लिक करेंगे आपका gmail address बनकर तैयार हो जाएगा।
इस तरह से आप अपना ईमेल एड्रेस मुफ्त में बना सकते है।

ईमेल एड्रेस ( ईमेल आईडी ) लॉगिन कैसे करें ?

Step 1 - gmail.com site को ओपन करें।

ईमेल आईडी को लोगिन करने के लिए आपको फिर से gmail.com साइट को ओपन कर लेना है।

Step 2 - email or phone डालें।

अब आपको अपना फोन नंबर या ईमेल डालना है और next के बटन पर क्लिक करना है।

Step 3 - password एंटर करें।

उसके बाद आपसे पासवर्ड मांगा जाएगा जो आप ईमेल आईडी बनाते समय रखे थे तो उसे इसमें डाल दें।

Step 3 - done पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें protect your account का पेज होगा तो इसमें आप done पर क्लिक करें।

जैसे ही done पर क्लिक करेंगे आप Gmail account में लॉगिन हो जाएंगे।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में आपने सीखा कि ईमेल एड्रेस क्या है और ईमेल एड्रेस ( ईमेल आईडी ) कैसे बनाएं।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरा यह लेख काफी हेल्पफुल लगा इसी तरह के ओर भी इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर सकते है।

यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार की कोई संदेह है या आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो comment box में comment कर सकते है।

यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया या कुछ जानने को मिला तो आप यह लेख अपने दोस्तों को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments