WhatsApp पर Full DP कैसे लगाएं सिर्फ 1 मिनट में

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे ब्लॉग पर। आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि WhatsApp par full DP kaise lagaye

WhatsApp par full DP kaise lagaye
WhatsApp par full DP kaise lagaye


आज के इस डिजिटल दुनिया में लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है और लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें WhatsApp par full DP kaise lagaye इसके बारे में जानकारी नहीं है उन्हें full DP लगाना नहीं आ रहा इस problem का solution आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो बस आपको हमारा यह पोस्ट अंत तक पढ़ना होगा।


व्हाट्सएप पर full DP लगाने के लिए आपका फोटो square साइज में होना चाहिए क्योंकि व्हाट्सएप square साइज प्रोफाइल फोटो को सपोर्ट करता है।


जब आप व्हाट्सएप में बिना square साइज फोटो को DP में लगाते हैं तो आपका फोटो व्हाट्सएप crop करने लगता है और आपके फोटो से महत्वपूर्ण हिस्सा कटने लगता है जिससे फोटो को DP में लगाने का कोई मतलब ही नहीं बनता तो ऐसे में आप बहुत परेशान हो जाते है कि आखिर व्हाट्सएप में full DP कैसे लगाएं।


व्हाट्सएप पर full DP लगाने के लिए आपको जो भी फोटो व्हाट्सएप DP में लगाना है उसे square साइज में बदलना होगा।


WhatsApp par full DP kaise lagaye


दोस्तों व्हाट्सएप DP पर full साइज फोटो लगाने के लिए बहुत सारे एप मिल जाएंगे तो चलिए ऐसे ही एक एप है जिससे आप अपने फोटो को square साइज में बदलकर व्हाट्सएप के DP में लगा सकते है।


Step 1 - सबसे पहले आप square blur - blur image background music video cut एप को play store (Android) या app store(iPhone) से डाउनलोड करके इसे ओपन कर लें और जो permission मांगा जाएगा उसे allow कर दें।

Square fit app
Square fit app



Step 2 - उसके बाद single के बटन पर क्लिक करें।

Single ke button par click kare
Single ke button par click kare



Step 3 - अब आप अपने gallery से जो भी फोटो square साइज में convert करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें।


Step 4 - उसके बाद आपका फोटो square साइज में हो जाएगा इसे save करने के लिए सबसे ऊपर save के बटन पर क्लिक करें आप चाहे तो इसे edit करके भी save कर सकते हैं आप background में image blur के color को बदल सकते हैं frame edit कर सकते हैं इत्यादि।

Square size and click save button
Square size and click save button



Step 5 - आपका फोटो अब gallery में save हो चुका है अब‌ आप इसे व्हाट्सएप DP में लगा सकते हैं वह भी बिना crop किए।


तो दोस्तों आप इस तरह से बहुत ही आसानी से crop हो रहे हैं फोटो को व्हाट्सएप DP में फुल साइज फोटो लगा सकते हैं।


WhatsApp DP change kaise kare


यदि आपको व्हाट्सएप DP चेंज करना है और आप को चेंज करना नहीं आता तो इसके लिए आप नीचे बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।


Step 1 - सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर लें फिर व्हाट्सएप की सेटिंग पर चले जाएं।


Step 2 - अगले पेज में आपको नेम या प्रोफाइल फोटो में क्लिक करना है।


Step 3 - उसके बाद कैमरा के आइकन पर क्लिक कर दें और जिस भी फोटो को आप अपने DP में लगाना चाहते हैं उसे gallery के ऑप्शन पर जाकर सेलेक्ट कर लें।


Step 4 - अब फोटो को सेलेक्ट करने के बाद done पर क्लिक कर दें।


जैसे ही आप done पर क्लिक करेंगे आपका फोटो व्हाट्सएप DP में लग जाएगा।


Jio phone me WhatsApp DP kaise lagaye


Step 1 - सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर लें।


Step 2 - उसके बाद राइट कॉर्नर में ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step 3 - अब सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।


Step 4 - अगले पेज में आपको प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करना है।


Step 5 - अब प्रोफाइल फोटो के ऊपर क्लिक करें।


Step 6 - इस स्टेप में आप gallery के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।


अब आप जो भी फोटो DP में लगाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें और done पर क्लिक कर दें।


Step 7 - अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इसमें फिर से done पर क्लिक करें।


Done पर क्लिक करते ही व्हाट्सएप DP पर फोटो लग जाएगा।


निष्कर्ष


दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट 'WhatsApp par full DP kaise lagaye' काफी हेल्पफुल लगा इसी तरह के ओर भी पोस्ट की सूचना पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग को subscribe कर सकते हैं।


यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई संदेह है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।


तो दोस्तों यदि आपको हमारा यह लेख पढ़कर अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Post a Comment

0 Comments