हेलो दोस्तो आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि मोबाइल से फोटो का साइज को कम कैसे करें। फोटो का साइज ज्यादा होने की वजह से हमें बहुत से दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
जब किसी ऑनलाइन फॉर्म को भरने के लिए फोटो की साइज लिमिट में मांगी जाती हैं तो हमें काफी परेशानियां होती है और इंटरनेट में ब्लॉग में भी ढूंढने लगते हैं की फोटो की साइज कम कैसे करें तो दोस्तों आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं बस आपको इस पोस्ट को अंत पढ़ना होगा।
तो चलिए दोस्तों बिना किसी देर के शुरु करते हैं।
फोटो का साइज कम कैसे करें?
मोबाइल से फोटो का साइज को कम कैसे करें |
फोटो का साइज कम करने के लिए ऐसे बहुत सारे ऑनलाइन बेबसाइट और एप्स है जिससे आप अपने फोटो की साइज को आसानी से MB से KB में decrease कर सकते हैं यदि आप फोटो को जरूरत से ज्यादा decrease कर देते हैं तो आपके फोटो की quality पर भी असर पड़ेगा जिससे आपका फोटो खराब और धुंधला दिखने लगता है
तो आप फोटो की साइज को उतना ही कम करें जितना कि आपको जरूरत है इसलिए आप अपने फोटो की quality पर भी ज्यादा फोकस करें जिससे आपका फोटो अच्छा भी लगे और फोटो की साइज कम भी हो जाएं तो आप इसके ऊपर आवश्य ध्यान दीजिएगा।
तो चलिए अब जान लेते हैं कि मोबाइल से फोटो की साइज को कम कैसे करें।
फोटो की साइज को कम कैसे करें ( वेबसाइट से )
फोटो की साइज को कम करना कोई कठिन काम नहीं आप आसानी से अपने स्मार्टफोन की मदद से अपने फोटो की साइज कम कर सकते हैं स्मार्टफोन के साथ नेट पैक भी होना चाहिए।
आप वेबसाइट से फोटो का साइज को कम कर सकते हैं आपको ऑनलाइन काफी सारे वेबसाइट मिल जाएगी जिससे आप फोटो की साइज को MB से KB में कर सकते हैं।
ऐसे ही एक वेबसाइट से मैं आपको बताऊंगा जिसका नाम reduceimages.com है। यदि आपको इस वेबसाइट से किसी प्रकार की कोई प्रॉब्लम होती है तो आप ब्राउज़र में image resizer सर्च करके टॉप वेबसाइट को open कर सकते हैं।
मैं फिर भी आप को कुछ वेबसाइट का list दे दूंगा। तो मैं आपको step by step reduceimages.com वेबसाइट से फोटो की साइज कम करके बताऊंगा आप मेरे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1 - सबसे पहले आप अपने फोन में किसी भी ब्राउज़र को खोल ले और reduceimages.com की साइट को सर्च करके ओपन कर लें।
Step 2 - उसके बाद आप इस वेबसाइट के होम पेज में आ जाएंगे जिसमें आप सेलेक्ट इमेज में क्लिक करके अपना जो भी फोटो resize करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें।
Step 3 - फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको नीचे के साइड में फोटो का साइज ( width और height ) और फॉर्मेट दिया गया है आप जिस भी फॉर्मेट में फोटो को रखना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर लें।
यह सारा कुछ करने के बाद resize के बटन पर क्लिक कर दें।
Step 4 - अब download resize image का एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको अपना resize किया हुआ फोटो डाउनलोड करना है।
दोस्तों आप इस तरह से वेबसाइट की मदद से फोटो की साइज को कम कर सकते हैं यदि आपको इस वेबसाइट से किसी प्रकार का कोई समस्या होती है तो आप नीचे दिए गए वेबसाइट से भी कर सकते हैं मैं आपको 5 वेबसाइट का नाम बता रहा हूं।
• simpleimageresizer.com
• promo.com
• resizerimage.net
• compressjpeg.com
• imagecompressor.com
फोटो की साइज कम कैसे करें (एप से)
दोस्तो अब जानते हैं की एप से फोटो का साइज को कम कैसे करें step by step।
Step 1 - सबसे पहले आपको playstore ( Android ) या app store ( iPhone ) में photo and picture resizer टाइप करना और इसे डाउनलोड करके ओपन कर लेना।
Step 2 - उसके बाद next के बटन पर क्लिक करते जाना है।
Step 3 - next पर क्लिक करने के बाद continue to app पर क्लिक करें अब आपसे permission को allow करने के लिए कहा जाएगा तो आप allow पर क्लिक करके permission को allow कर लें।
Step 4 - अब आप अगले पेज में सेलेक्ट फोटो पर क्लिक करके आप अपना जो भी फोटो को resize करना है उसे सेलेक्ट कर लें।
Step 5 - अगले पेज में आपको resize के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसमें आप अपने हिसाब से customize कर सकते हैं। Width और height customize कर सकते हैं file का साइज custom रख सकते हैं।
उसके लिए आपको कस्टम पर क्लिक करना है और आप Width , height और फाइल साइज जितना रखना चाहे रख सकते है लेकिन फोटो की quality पर भी ध्यान रखना हैं यदि फोटो की quality बेकार होगा तो फोटो resize करने का कोई फायदा नहीं होगा।
Step 6 - अब आप अपने resize की हुई फोटो को सेव कर सकते हैं इसके लिए आपको शेयर के बटन पर क्लिक करना है।
तो दोस्तों आप इस तरह से अपने फोटो की साइज को कम कर सकते है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में आप जाने की मोबाइल से फोटो का साइज को कम कैसे करें।
मैं आशा करता हूं कि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा और हेल्पफुल लगा है यदि आपको इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल या कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
इन्हें भी पढ़ें
• Facebook account deactivate ya delete kaise kare?
0 Comments
यदि आपके मन में कोई संदेह हैं तो आप मुझे कॉमेंट में पूछ सकते हैं।