WhatsApp account delete कैसे करें - 1 मिनट में

नमस्कार दोस्तों आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि WhatsApp account delete कैसे करें। हर स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं जिससे वह आसानी से अपने मित्रों और रिश्तेदारों से जुड़ते हैं लेकिन व्हाट्सएप में ऐसा समस्या आ जाती है जिसकी वजह से हम अपने व्हाट्सएप अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं।

WhatsApp account delete कैसे करें
WhatsApp account delete कैसे करें


इसका कारण कुछ भी हो सकता है कई बार तो हम अपने व्हाट्सएप को uninstall भी कर देते लेकिन कुछ ऐसा important काम आता है जिसकी वजह से हमें फिर से व्हाट्सएप install करना पड़ता है ऐसे करते-करते हम काफी परेशान हो जाते हैं और व्हाट्सएप डिलीट करने का फैसला लेते हैं।


तब हम इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं WhatsApp account permanently delete कैसे करें तो यदि आप भी व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं मैं आपको व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने का तरीका बताऊंगा उससे पहले आप जान लें कि व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करने के बाद क्या होगा ताकि आपको बाद में पछताना ना पड़े।


तो चलिए जान लेते हैं whatsApp account delete करने के बाद क्या-क्या डिलीट हो जाएगा।


WhatsApp account delete करने के बाद क्या-क्या delete हो जाएगा


सबसे पहले बात करें तो जब आप WhatsApp account delete कर देंगे तो व्हाट्सएप की सारी डाटा डिलीट हो जाएगी और आप इसे वापस कभी भी recover नहीं कर पाएंगे आप जितने भी ग्रुप में join थे वह सभी डिलीट हो जाएगी तो चलिए इसे हम पॉइंट वाइज से समझ लेते हैं।


•व्हाट्सएप से आपका व्हाट्सएप अकाउंट पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा और वापस आप कभी भी रिकवर नहीं कर पाओगे।

•आपके व्हाट्सएप अकाउंट के जितने भी मैसेज होंगे वह सभी डिलीट हो जाएंगे।

•आप जितने भी ग्रुप में join थे वह सभी डिलीट हो जाएगी।

•यदि आप व्हाट्सएप का backup Google drive में लिया हुआ है तो वह भी डिलीट हो जाएगा।


WhatsApp account delete कैसे करें 


WhatsApp account delete करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए steps को फॉलो करें।


Step 1 - सबसे पहले आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करें और menu (3 dot ) पर क्लिक करें।

WhatsApp menu
WhatsApp menu



Step 2 - उसके बाद setting के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Go to whatsapp setting
Go to whatsapp setting



Step 3 - अब आप account के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Select account option
Select account option



Step 4 - account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे delete my account पर क्लिक कर दें।

Select delete my account
Select delete my account



Step 5 - अब आप country code सेलेक्ट कर लें और अपना phone number टाइप करें इतना करने के बाद delete my account के बटन पर क्लिक कर दें।

Phone number type and delete my account
Phone number type and delete my account



Step 6 - अगले पेज में आप अपना कारण दे जिस वजह से आप व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं अन्यथा आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं उसके बाद delete my account पर क्लिक कर दें।

WhatsApp left reason and delete my account
WhatsApp left reason and delete my account



Step 7 - अब proceed to delete your account लिखा हुआ एक पेज खुल जाएगा जिसमें आप को सबसे नीचे delete my account पर क्लिक करना है।

Again delete my account
Again delete my account


जैसे ही delete my account पर क्लिक करेंगे आपका व्हाट्सएप अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा।


Jio phone से WhatsApp account delete कैसे करें


Step 1  - सबसे पहले आप उसी तरह व्हाट्सएप को ओपन कर लें।


Step 2 - उसके बाद right side में options पर क्लिक करें।


Step 3 - अब सबसे नीचे setting पर क्लिक करें।


Step 4 - इस स्टेप में आप account के ऑप्शन पर क्लिक करें।


Step 5 - अब सबसे नीचे delete my account पर क्लिक करें।


Step 6 - delete my account पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जिसमें phone number टाइप करना है और delete के बटन पर क्लिक करना है।


Step 7 - उसके बाद और एक पेज खुल जाएगा जिसमें आप फिर से delete के बटन पर क्लिक करें। Delete के बटन पर क्लिक करते ही आपका व्हाट्सएप अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा


FAQ


WhatsApp account permanently delete कैसे करें 


WhatsApp account permanently delete करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर लें फिर menu पर क्लिक करके setting के ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद account के ऑप्शन पर जाकर delete my account पर क्लिक कर दें अगले पेज में country code और phone number एंटर करके delete my account पर क्लिक कर दें उसके बाद कुछ भी कारण या खाली छोड़ कर delete my account पर क्लिक कर दें इसके बाद फिर से delete my account पर क्लिक कर दें।


Jio phone से WhatsApp account delete कैसे करें


जियो फोन से WhatsApp account delete करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन कर लें फिर right corner में options पर क्लिक करके setting के ऑप्शन को सेलेक्ट करें उसके बाद account के ऑप्शन पर जाकर delete my account पर क्लिक करें उसके बाद phone number एंटर करके delete के बटन पर क्लिक करें इसके बाद फिर से डिलीट के बटन पर क्लिक करें।


निष्कर्ष


तो दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि WhatsApp account delete कैसे करें। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा।


यदि आप इस पोस्ट से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल पूछना चाहते हो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं और यदि हमारे द्वारा बताए गए जानकारी आपको अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

Whatsapp par bina crop kiye full DP kaise lagaye



Post a Comment

0 Comments