आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे कि facebook account deactivate ya delete kaise kare? facebook सबसे लोकप्रिय और दुनिया का सबसे बड़ा social networking platform है और फेसबुक पर लगभग सभी लोग अपना अकाउंट बना रहे हैं और आसानी से अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , परिजनों से जुड़ रहे हैं लेकिन कभी ऐसा भी समय आता है जिससे हमें अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना पड़ता है इसका कारण कुछ भी हो सकता है।
तो आप भी ऐसे यूजर हो जो फेसबुक अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आपको पता नहीं है कि आखिर facebook account deactivate ya delete kaise kare? तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं बस आपको इस पोस्ट को अंत तक पढ़ना होगा।
facebook account deactivate ya delete kaise kare?
यदि आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करना है तो इसके लिए दो तरीके हैं। पहला deactivate यानी कि आप अपना अकाउंट डिलीट तो कर देंगे लेकिन इसे आप दोबारा लॉगिन करना चाहे तो आसानी से लॉगिन कर सकते हैं। ये temporary डिलीट रहेगा। अकाउंट को deactivate करने से सारा डाटा हट जाएगा जैसे फोटो , वीडियो , personal information इत्यादि और आपका अकाउंट भी फेसबुक से पूरी तरह हट जाएगा जब तक reactivate न करें।
दूसरा तरीका permanent delete इससे आप अपने facebook account को permanently delete कर सकते हैं।
मैं आपको दोनों तरीके बताऊंगा अब आपके ऊपर है आप किस तरह अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहेंगे।
तो चलिए फिर जान लेते हैं facebook account deactivate ya delete kaise kare?
facebook account deactivate kaise kare?
Step 1 - सबसे पहले आप अपने किसी भी ब्राउज़र में www.facebook.com की साइट को ओपन कर लें और जो भी अकाउंट deactivate करना चाहते हैं उसे लॉगिन कर लें।
Step 2 - उसके बाद फेसबुक के होम पेज के राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step 3 - अब नीचे सेटिंग का ऑप्शन पर क्लिक करें।
facebook account deactivate kaise kare? |
Step 4 - सेटिंग पर क्लिक करने के बाद account ownership and control पर क्लिक करना है।
facebook account deactivate kaise kare? |
Step 5 - इस स्टेप में आपको deactivate and deletion पर क्लिक करना है।
facebook account deactivate kaise kare? |
Step 6 - अब आपके सामने दो ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें से deactivate अकाउंट को सेलेक्ट करके continue to account activation पर क्लिक कर दें।
Step 7 - अब आपसे आपके अकाउंट का पासवर्ड पूछा जाएगा तो आप अपना पासवर्ड एंटर कर दें।
पासवर्ड इंटर करने के बाद continue के बटन पर क्लिक करें।
facebook account deactivate kaise kare? |
Step 8 - इस स्टेप में आपको deactivation का कारण बताना होगा तो इनमें से कोई भी कारण को चुने या टाइप करें और continue के बटन पर क्लिक करें।
facebook account deactivate kaise kare? |
Step 9 - अब आप कितने दिनों के लिए अपने अकाउंट को deactivate करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और continue के बटन पर क्लिक करें।
facebook account deactivate kaise kare? |
Step 10 - अब अगले पेज में आप deactivate my account पर क्लिक कर दें।
facebook permanently delete kaise kare?
Step 1 - सबसे पहले फेसबुक की साइट को ओपन करें और जो भी अकाउंट डिलीट करना है उसे लॉगिन कर लें।
Step 2 - लॉगिन करने के बाद फेसबुक के होम पेज के राइट साइड में तीन लाइन पर क्लिक कर दें।
Step 3 - अब सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4 - सेटिंग पर क्लिक करने के बाद account ownership and control पर क्लिक करना है।
Step 5 - इस स्टेप में आपको deactivate and deletion पर क्लिक करना है।
Step 6 - अगले पेज में आपको डिलीट अकाउंट को सेलेक्ट करके continue to account deletion पर क्लिक कर दें।
facebook permanently delete kaise kare? |
Step 7 - अब आपसे अपने अकाउंट deletion का कारण पूछा जाएगा तो कोई भी कारण सेलेक्ट करके continue to account deletion पर क्लिक कर दें।
Step 8 - अब डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
Step 9 - अगले पेज में आप deletion confirm के लिए अपने अकाउंट का पासवर्ड एंटर करें और continue के बटन पर क्लिक कर दें उसके बाद डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें।
अब आपका फेसबुक अकाउंट 30 दिन तक समय लेगा उसके बाद parmanent delete हो जाएगा अगर आप दोबारा recover करना चाहे तो 30 दिन के अंदर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Telegram channel और group कैसे बनाएं ?
निष्कर्ष
मैं आशा करता हूं कि आपको यह लेख "facebook account deactivate ya delete kaise kare" काफी हेल्पफुल लगा इसी तरह की और भी इंटरनेट से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे blog को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
यदि आपके मन में इस पोस्ट से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई संदेह है या आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।
यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो हमारे इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।
0 Comments
यदि आपके मन में कोई संदेह हैं तो आप मुझे कॉमेंट में पूछ सकते हैं।